G20 Summit 2023 Live: PM Narendra Modi के कंट्री प्लेट मे क्या चेंज | India | Bharat |वनइंडिया हिंदी

2023-09-09 52

G20 Summit Live Update: भारत बनाम इंडिया (Bharat vs India) ... देश के नाम को लेकर उपजी बहस और G20 सम्मेलन (G20 Summit) में इंडिया (India) की जगह अधिकतर भारत (Bharat) शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर, विपक्षी नेता (Opposition Leaders) और खासतौर से कांग्रेस (Congress) के नेता जिस तरह से रार ठाने बैठे हैं, उससे इस कथित बदलाव के बेवजह तूल मिलती जा रही है। जबकि मोदी सरकार (Modi Government) की ओर से देश के नाम का अंग्रेज़ी तर्जुमा इंडिया (India vs Bharat) को हटाने संबंधी किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है। हालांकि फिर भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के निमंत्रण पत्र पर भारत शब्द के इस्तेमाल को विपक्ष ने जमकर तूल दिया। अब उसके बाद इंडिया और भारत (India And Bharat) नाम पर छिड़ी बहस के बीच अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल G20 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) से सामने रखे कंट्री नेम प्लेट (Country Name Plate) पर एक बड़ा बदलाव देखा गया। जब उनके कंट्री प्लेट (Country Plate) पर आम तौर से लिखे जाने वाले इंडिया नाम की जगह भारत लिखा देखा गआ। कहा जा रहा है, कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की किसी बैठक में प्रधानमंत्री की कंट्री प्लेट पर इंडिया की जगह भारत लिखा गया है।

G20, G20 Summit, G20 Summit News, G20 Latest News, PM Modi, PM Narendra Modi, PM Modi Statement, PM Modi Speech, PM Modi Speech in G20 Summit, Modi G20, Modi G20 2023, Modi Bharat Nameplate, Modi Nameplate in G20, Modi Bharat vs India, India, Bharat, India vs Bharat, Bharat vs India, India Name, India Name Controversy, S Jaishankar, Latest News, जी20 सम्मेलन, भारत, इंडिया, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#G20 #G20Summit #G20SummitTopics #G20Topics #G20Meeting #PMmodi #PMnarendraModi #PMmodiStatement #PMmodiSpeech #PMmodiSpeechInG20Summit #ModiG20 #ModiG202023 #ModiBharatNameplate #ModiNameplateInG20 #ModiBharatVsIndia #India #Bharat #IndiaVsBharat #BharatVsIndia #IndiaName #IndiaNameControversy #SJaishankar #oneindiahindi